आगामी 9 नवंबर को देवभूमि उत्तराखण्ड अपना 24 वां राज्य स्थापना दिवस मनाने जा रहा है, इस पावन अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया जा रहा है। आज पुलिस लाइन देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा परेड कमाण्डर के रूप में परेड का संचालन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित उच्चाधिकारियों द्वारा परेड का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को रैतिक परेड के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा राज्य स्थापना दिवस के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया तथा उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
Next Post
Rekha Arya Meet Mansukh Mandaviya:दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री से मिली खेल मंत्री रेखा आर्या, राष्ट्रीय खेलों के लिए GTCC के गठन पर जताया आभार
Thu Nov 7 , 2024