Premchand on smart city : विधानसभा मे पत्रकारों से वार्ता के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दावा किया कि केंद्र सरकार से तय कट ऑफ डेट से पहले पहले ही स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा की स्मार्ट सिटी के कार्यों की वो खुद लगातार निगरानी कर रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले पहले सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण हर हाल में काम पूरा हो जाएगा।
स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले 22 कामों में 16 को अब तक पूरा कर लिया गया है। सड़क समेत छह काम ही अब बाकी हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया को भी जहां जहां पर समस्याएं दिखाई दें, सरकारी स्तर पर कामों में ढिलाई नजर आए तो तत्काल उन्हें बताए। वो स्वयं जाकर हालात को देखेंगे और समस्या का जल्द से जल्द समाधान भी कराएंगे।
ये भी पढ़ें : 14 साल से फरार एक लाख का ईनामी हत्यारा फरीदाबाद से गिरफ्तार, जमीन विवाद के चलते की थी चाचा की हत्या