Pritam Singh Statement : उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद हाईकमान अभी तक प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मोहर नहीं लगा पाया है। इसी को लेकर छठी बार चकराता विधानसभा सीट से जीत कर आए कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि भले ही हार की समीक्षा की जा चुकी हूं लेकिन अभी कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक होगी।
Pritam Singh Statement : इस बार कांग्रेस को मिली सिर्फ 19 सीटें
जिसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा ही तय किया जाएगा कि प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी किसको सौंपी जाए। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 19 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा। जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हाईकमान के आदेश पर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं दूसरी ओर हाईकमान द्वारा हार की समीक्षा के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक अविनाश पांडे और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने रिपोर्ट भी तैयार कर ली है बावजूद इसके अभी तक प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें –धामी कैबिनेट की पहली अहम बैठक, इन विषयों पर लिए गए महत्वूर्ण फैसले