Protest-By-Congress-MLAs : उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। पहले दिन सीएम धामी समेत सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि चंदन रामदास का जाना हमारे लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने हमेशा हमें मजबूती देने का काम किया है। बहुत से काम थे जो वो करना चाहते थे, हम उसे पूरा करेंगे। बागेश्वर की जनता के लिए करने वाले उनके अधूरे कामों को हम आगे बढ़ाएंगे।
अनुपूरक बजट होगा पास
Protest By Congress MLAs : विधानसभा सत्र के पहले दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चन्दन राम दास को मुख्यमंत्री समेत सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। बता दें की विधानसभा सत्र कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है साथ ही कल 11 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पास होगा और राज्य आंदोलनकारियों का क्षेतिज आरक्षण का विधेयक विधानसभा में आएगा । विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बताया कि कल प्रश्नकाल शुरू होगा सभी विधायक और सदस्य अपने प्रश्न इस दौरान उठा सकते है ।
Protest By Congress MLAs
ये भी पढ़ें : कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के पुत्र का निधन, हरीश रावत ने एकांकी उपवास किया स्थगित