Question On Road Parfait : विकास मॉडल की राह पर चल रहे उत्तराखंड में कई निर्माण कार्य ऐसे है जहां पर सवालिया निशान अक्सर खड़े हो रहे है। इस बीच ताजा मामला टिहरी में डोबरा चांठी पुल से लंबगांव के बीच सड़क किनारे बनाए जा रहे पैराफिट को लेकर है जिस पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप लग रहे है।
Question On Road Parfait : सुरक्षा पर लापरवाही
प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के मोटाना बैंड से लंबगांव मोटर मार्ग पर सड़क किनारे वाहनों की सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जा रहे है पैराफिट में मानकों की लापरवाही का मामला आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस बैंड में सड़क के बुरे हाल है और जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं जो वाहनों की सुरक्षा पर पड़ा स्वालियां निशान खड़े करने के लिए काफी है। इतना ही नहीं इन पैराफिट को मानकों के विपरीत बनकर पैराफिट के अंदर पत्थर डाले जा रहे है जबकि इनमें सीमेंट, रोड़ी, रेत मिलाकर बनाया जाना है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि वाहनों की सुरक्षा के लिए घटिया तरीके से बनाए जा रहे पैराफिट में यदि किसी भी वाहन की हल्की सी टक्कर लग जाती है तो यह पैराफिट टूट जाएंगे और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
Question On Road Parfait : उधर मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का कहना है कि निर्माण कार्य की जांच की जा रही है यदि इस मामले में लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि डोबरा चांठी पुल भारत का पहला सिंगल सस्पेंशन ब्रिज है।