Radha Raturi On pm Sambodhan:प्रवासी उत्तराखंडवासियों को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की बैठक, कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये संबोधन में उत्तराखण्ड राज्य के निवासियों एवं उत्तराखण्ड में बाहर से आने वाले पर्यटकों से किये गए आग्रहों के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, प्रभारी सचिव एवं सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

 

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के आग्रह के अनुपालन हेतु गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी जैसी स्थानीय बोलियों के संरक्षण के संबंध में उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गए आग्रह के सम्बन्ध में वन एवं पर्यावरण विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग्रह किया था कि देवभूमि के लोग प्रकृति और पर्यावरण के कितने बड़े प्रेमी होते हैं, यह पूरा देश जानता है। उत्तराखण्ड तो गौरा देवी की भूमि है और यहां हर महिला मां नंदा का रूप है। बहुत आवश्यक है कि हम प्रकृति की रक्षा करें। इसलिए मेरा दूसरा आग्रह है ‘एक पेड़ मां के नाम’, हर किसी ने इस आंदोलन को आगे बढ़ाना है। आजकल आप देख रहे हैं कि देश भर में ये अभियान तेज गति से चल रहा है। उत्तराखण्ड भी इस दिशा में जितनी तेजी से काम करेगा, उतना ही हम क्लाईमेट चेंज की चुनौती से लड़ पाएंगे।

 

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री द्वारा नदियों के संरक्षण हेतु किए गए आग्रह के अनुपालन हेतु जलागम विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जी द्वारा तीसरा आग्रह किया गया था कि उत्तराखण्ड में नौलों-धारों की पूजा की परंपरा है। आप सभी नदी-नौलों का संरक्षण करें, पानी की स्वच्छता को बढ़ाने वाले अभियानों को गति दें।

 

राधा रतूड़ी ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेशवासियों से अपने गांवों से जुड़ने के आग्रह के अनुपालन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जी ने चौथा आग्रह किया था कि अपनी जड़ों से जुड़े रहें, अपने गांव लगातार जाएं और रिटायरमेंट के बाद तो जरूर अपने गांवों में जाएं। वहां से संबंध मजबूत रखें।

 

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेशवासियों से अपने गांवों में परंपरागत घरों के संरक्षण हेतु किए गए आग्रह के अनुपालन हेतु पर्यटन विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री जी द्वारा बाहर से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं से किए गए चार आग्रह के अनुपालन हेतु पर्यटन विभाग को समस्त संबंधित विभागों से यथावश्यक समन्वय करते हुए जन जागृति लाने हेतु एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

 

राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के समग्र विकास हेतु किये गये सभी आग्रहों के अनुपालन हेतु सभी विभागों द्वारा सम्बन्धित बिन्दुओं पर यथावश्यक कार्यवाही की जानी है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तराखण्ड राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटकों से किये गये आग्रहों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु यथोचित कार्यवाही तथा समय-समय पर उक्त के संबंध में की जा रही कार्यवाही से मुख्य सचिव को अवगत कराया जाएगा।

 

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए सभी नौ आग्रह उत्तराखण्ड राज्य के सर्वांगीण विकास सहित देश के विकास में भी सहायक हैं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Devendra Fadnavis Oath:देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने की शिरकत

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं। […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में