दिल्ली विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में डेरा जमाए हुए है और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बुराड़ी में जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम ने कहा सनातन संस्कृति और भगवान श्री राम को अपमानित करने वाले लोगों को अब दिल्ली की जनता ने सत्ता से दूर रखने का मन बना लिया है। यह सुनिश्चित है कि इस बार जनता आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को अपने मत की शक्ति से करारा जवाब देगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
रोहिणी सेक्टर-24 में बवाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी Ravinder Indraj Singh BJP के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर देवतुल्य जनता के समक्ष भाजपा की डबल इंजन सरकारों के कार्यों का लेखा-जोखा रखा। सीएम ने कहा जिस भी राज्य में डबल इंजन की सरकार है वहां विकास को अभूतपूर्व गति मिली है और केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना का लाभ भी जनता को मिल रहा है।
सीएम धामी ने दिल्ली की उत्तमनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी Pawan Sharma के पक्ष में जनसंपर्क कर देवतुल्य जनता से भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की।दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों से भली-भांति परिचित हैं। खोखले वादों और जनता को ठगने की दुकान अब बंद होने जा रही है, दिल्ली के जन-जन ने इस बार भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है।