Ragging Case In Medical College : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैंगिग के नाम्बपर फर्स्ट ईयर के 27 छात्रों का सिर मुड़वाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कुमाऊँ कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच करने और डीआईजी को निष्पक्ष जांच कर 2 सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 2 सप्ताह बाद की तिथि नियत की है।
Ragging Case In Medical College : कॉलेज में एक बार फिर से कथित रैगिंग का मामला सामने आया
आपकों बता दे सचिदानंद डबराल ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से कथित रैगिंग का मामला सामने आया है, जो अब सुर्खियों में बना हुआ है, इस बार मेडिकल कॉलेज के छात्रों को गंजा करवा कर घुमाया गया है, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें छात्रों द्वारा अपना सर झुकाया गया है, सभी छात्रों के बाल कटे हुए दिखायी दे रहे है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड में कल मतगणना की घड़ी, प्रशासन ने तैयारियां की पूरी