बीआरओ ने 75 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया.कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया.इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लिया। सीएम धामी ने कहा की बीआरओ द्वारा गंगटोक में आयोजित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ा। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री ने उत्तराखण्ड में निर्मित 09 परियोजनाओं समेत 75 प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केंद्रीय रक्षा मंत्री जी के मार्गदर्शन में बीआरओ द्वारा विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच सीमांत क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में जिन 09 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया है, उनसे निश्चित रूप से सीमांत क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी साथ ही सीमाओं की सुरक्षा भी और अधिक सुदृढ़ होगी। इन परियोजनाओं के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
Next Post
Dushera Celebrate In Dehradun:दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में भव्य आयोजन, सीएम धामी ने किया रावण दहन
Sat Oct 12 , 2024