मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रचार के विभिन्न कार्यक्रमों एवं जनसंवाद के उपरांत बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम, प्रोटोकॉल अथवा सुरक्षा व्यवस्था के गैरसैंण पहुंचे। राज्य गठन के पश्चात किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकार बिना पूर्व सूचना के गैरसैंण का दौरा नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री का बार-बार गैरसैंण आगमन इस क्षेत्र के प्रति उनकी विशेष संवेदनशीलता एवं जुड़ाव को स्पष्ट करता है। यह उनके समावेशी दृष्टिकोण, जमीनी स्तर पर सक्रिय नेतृत्व एवं राज्य के सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।