Returned Home From Ukraine : यूक्रेन संकट को देखकर वापस लौटे छात्र खौफ के उस मंजर को भुला नहीं पा रहे हैं। हरिद्वार जिले में अब तक 26 मेडिकल के छात्र यूक्रेन से अपने घर लौट चुके हैं। अपने बच्चों को सही सलामत अपनी आंखों के सामने पाकर उनके माता-पिता भी राहत की सांस ले रहे हैं।यूक्रेन के इवानो फ्रेंकइव्स सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे आयुष कुमार 2 दिन पहले घर लौटे हैं। अपने माता-पिता के बीच बैठकर आयुष कुमार ने युद्ध के मंजर को बयान करते हुए बताया कि हालात बेकाबू होने पर उन्होंने अपने देश वापस लौटने की उम्मीद खो दी थी।
Returned Home From Ukraine : फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत
हालांकि दुखी माता पिता का ख्याल आने पर उन्होंने फिर से हिम्मत जुटाई और जैसे तैसे अपने घर पहुंचे। वहीं इवानो फ्रेंकइव्स सिटी में ही 3 महीने पहले गई फर्स्ट ईयर की छात्रा मानसी भी काफी सहमी हुई है। मानसी की मां अपनी बेटी को आंखों के सामने देखकर भावुक हुए बिना नहीं रह सकी। छात्रों के माता पिता भारत सरकार का भी लगातार धन्यवाद कर रहे हैं।
वही यूक्रेन के खारकीव से हरिद्वार पहुंचे वैभव सैनी के माता पिता उन्हें लेने के लिए बस स्टॉप पर पहुंचे और बेटे का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। बेटे को सुरक्षित सामने देखकर माता पिता और परिवार के दूसरे सदस्यों की जान में जान आई। वैभव ने बताया कि खारकीव में हालात काफी खराब है। जंग के हालातों से निकलकर घर पहुंचना एक सपना सच होने के बराबर लग रहा है।
Returned Home From Ukraine युद्ध प्रभावित देश से भारत लौट रहे छात्रों को घर पहुंचाने में प्रदेश सरकार और प्रशासन भी दिन रात एक कर रहा है। हरिद्वार पहुंचे छात्र वैभव का एडीएम ने स्वागत किया।एडीएम ने बताया कि हरिद्वार जिले में अब तक 26 छात्र छात्राएं सकुशल वापस आ चुके हैं। बाकी सभी छात्रों को वापस लाने के लिए भी शासन और प्रशासन के अधिकारी तत्परता से लगे हुए हैं। यूक्रेन संकट का मंजर नजदीक से देख कर लौटने वाले छात्र अभी तक उस मंजर को भुला नहीं सके हैं। हालांकि अपने घर में माता पिता के बीच आकर छात्र अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और बुरे हालातों में फंसे दूसरे लोगों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – दून के इस अस्पताल में डीजी हेल्थ का औचक निरीक्षण, कई खामियां पाए जाने पर अधिकारियों को दिए दुरूस्त करने के निर्देश