उत्तराखंड में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों की बारिश के चलते बदरीनाथ मार्ग, अल्मोड़ा और चंपावत में कई मार्ग बाधित हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बुधवार शाम तक 54 सड़के बंद थी जिन्हें आवागमन के लिए सुचारु करने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों में बारिश हो रही है, लेकिन बारिश रुक रुक कर और हल्की हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की थी और अधिकारियों को बंद सड़कों को खोलने के निर्देश दिए थे। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि 14 सितंबर को आपदा प्रबंधन की जो समीक्षा हुई थी उसमें 480 मार्ग अवरूद्ध थे। 430 मार्गो को पूरी तरह से आवागमन के लिए खोल दिया गया है।
Next Post
Cm Dhami On Land Law:भू कानून को लेकर सीएम धामी का बयान, अगले बजट सत्र में आएगा कानून
Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में नगर निकाय क्षेत्र से बाहर ढाई सौ वर्ग मीटर भूमि कोई […]
