RTO Exposed In RTI : आरटीआई एक्टिविस्ट और सिटी महासंघ के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने देहरादून में आरटीओ की नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि देहरादून आरटीओ का ट्रांसफर पौड़ी से 25 नवम्बर 2021 को देहरादून में हुआ।
विजयवर्धन डंडरियाल का खुलासा
वही 25 अक्टूबर 2022 को उनका प्रवर्तन से प्रशासन में ट्रांसफर कर दिया गया। जोकि मात्र 1 वर्ष के भीतर हुआ और यह विरुद्ध था। जबकि इसके पात्र पूर्व आरटीओ देहरादून शैलेश तिवारी थे। क्योंकि उन्होंने अल्मोड़ा में 3 साल की सर्विस दी थी। जबकि सचिव द्वारा खुद कहा गया था, गठित कमेटी में शैलेश तिवारी का ट्रांसफर आरटीओ प्रशासन में किया जाता है। नियमावली में भी बात कही गई है कि इस तरह का ट्रांसफर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चार सदस्य कमेटी बनाकर उसकी रिपोर्ट को मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा और उनकी संस्तुति के बाद ही ट्रांसफर किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें : अंकिता भंडारी हत्याकांड को हुआ एक साल पूरा, नहीं थमी सियासत