राज्य सरकार ने सौंग बांध परियोजना के विस्थापितों के लिए भूमि तलाश ली है। सौंग बांध परियोजना के तहत 30 परिवारों का पुनर्विस्थापन किया जाएगा। इसके लिए रानीपोखरी में रेशम विभाग की जमीन का चयन किया गया है। सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सुभाष चंद्र ने बताया है कि विभाग को जमीन हस्तांतरित हो गई है। पुनर्विस्थापितों को 200 वर्ग फीट आवासीय भूमि के साथ आधा एकड़ कृषि भूमि दी जाएगी। वहीं 100 से ज्यादा आंशिक विस्थापितों को साढे पांच लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।
Next Post
Rto Traffic Park:आरटीओ दफ्तर में बना मिनी ट्रैफिक पार्क, यातायात नियमों का पढ़ाया जाएगा पाठ
Thu Jan 9 , 2025