Scholarship Scam In Uttarakhand : उत्तराखंड में सबसे बड़े और चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के मामले ने तूल पकड़ लिया है। SIT ने छात्रवृत्ति घोटाले में 101 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इस छात्रवृत्ति घोटाले में उत्तराखंड के साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य के समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों का भी हाथ सामने आया है।
Scholarship Scam In Uttarakhand : कई राज्य के अधिकारी शामिल
एसआईटी ने उत्तराखंड में हुए सबसे बड़ी छात्रवृत्ति घोटाले में 101 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। एसआईटी प्रभारी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 के साथ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा की ये छात्रवृत्ति घोटाले 200 करोड़ से अधिक का हो सकता है। उन्होंने कहा की 2019 में मामले की एसआईटी को सौंपी गई थी और करीब 80 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि घोटाले में ना केवल उत्तराखंड बल्कि अन्य राज्यों के शिक्षा संस्थान भी शामिल थे। बता दें की मामला 2017 में सुर्खियों में आया जब त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाथों प्रदेश की सत्ता की कमान थी। इस दौरान समाज कल्याण के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते 100 करोड़ से अधिक का सीधा गबन सामने आया था और मामले में एसआईटी ने 161 शिक्षा संस्थान के मालिकों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए थे।