शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.इस दौरान सीएम धामी ने शिक्षकों को बधाई देते हुए मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार के तहत मिलने वाली धनराशि 10 हजार बढ़ाने की घोषणा की।सीएम ने कहा कि शिक्षक अपने अनुभव और ज्ञान से बच्चों के भविष्य को एक आकार देते हैं. शिक्षक प्रदेश के भविष्य निर्माता गुरू कई तरह से छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं इसलिए गुरू को ब्रह्मा, विष्णु महेश के समान माना गया है।