Women Murder In Dehradun : देहरादून के रायपुर थानों ने रविवार को मिली युवती के शव मामले में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले की गुथी सुलझाते हुए शव की शिनाख्त बार डांसर के रूप में की । वहीं पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। जो कि वर्तमान में देहरादून क्लेमेनटाउन में तैनात है। दरसल पूरा मामला प्रेम-प्रसंग के जुड़ा हुआ । मूल रूप से काठमांडू नेपाल की रहने वाली मृतक सिलीगुड़ी में बार डांसर थी। लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय की वहीं उससे मुलाकात हुई थी। फिर क्या धीर-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गई है और प्यार बढ़ने लगा।
सिलीगुड़ी में दोनों की हुई थी मुलाकात
लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय की पोस्टिंग जब सिलीगुड़ी में थी तो उस दौरान उसकी मुलाकात युवती से हुई जो वहां के एक बार में डांसर थी। दोनों में प्रेम संबंध बन गए। वहीं कुछ वक्त बाद लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्टिंग देहरादून के क्लेमेनटाउन में हुई। जिसके बाद युवती उसे ढूंढने देहरादून पहुंची। यहां युवती को पता चला की जिससे वह प्रेम करती है वहा पहले से ही शादीशुदा है। हालांकि ये जानने के बाद भी युवती ने लेफ्टिनेंट कर्नल पर शादी करने का दबाव बनाया । युवती बार-बार लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय से पत्नी का दर्जा मांग रही थी। जिससे तंग आकर उपाध्याय ने 9 सितंबर की रात युवती को जान से मारने की योजना बनाई। पहले उसने राजपुर में एक क्लब में शराब पिलाई और फिर रायपुर रोड पर लॉन्ग ड्राइव के बहाने ले गया।
युवती के सिर पर हथौड़े से किया वार
रात करीब ग्यारह बजे के बाद उपाध्याय ने अपनी कार में युवती के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को वहीं सड़क किनारे नाले में फेंक दिया और वापस अपने घर पहुंच गया जहां आरोपी ने कार को छुपाकर और मामले से जुड़े साक्ष्यों को साफ कर अगले दिन अपने पत्नी के पास पहुंचा । वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और अन्य आधारों पर आरोपी तक पहुंच बनाई जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने उसके घर प्रेमनगर पडिंतवाड़ी से गिफ्तार किया। वहीं आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल ने भी हत्या की बात को स्वीकर किया।
ये भी पढ़ें : भारी बारिश के चलते टनकपुर चंपावत एनएच बंद, फंसे यात्रियों के लिए रैन बसरे में की गयी व्यवस्था