मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पौराणिक श्रावणी मेला-2024 का शुभारंभ किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर में पूजा अर्चना की। हरेला पर्व के अवसर पर सीएम धामी और केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने श्रावणी मेला समारोह मे आये लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘मानसखंड मंदिर माला मिशन’ के तहत आर्टोला में पार्किंग स्थल बनने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जागेश्वर धाम में प्रतिवर्ष 10 लाख श्रद्धालु आयेंगे। उन्होंनें शीतलाखेत को पर्यटन के रूप में विकसित करने सहित अन्य घोषणाएं भी की। कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देवभूमि के सभी धामों और तीर्थों में तेजी से विकास कार्य हुए हैं।