देहरादून शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम लगातार कड़े प्रयास कर रहा है जिसके चलते इन दिनों नगर निगम की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रखा है। इस बात को लेकर देहरादून के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि बीते दिन इस अभियान दौरान कुल 1 लाख रुपए का चालान वसूला गया है और पॉलीथीन जब्त की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य विभाग और सैनिटरी इंस्पेक्टर लगातार चेकिंग के माध्यम से कार्रवाई कर रहे हैं।