एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने देहरादून के सभी ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसएसपी ने पदाधिकारियों के साथ ज्वैलरी शोरूम और दुकानों में सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की गई, साथ ही सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओ को और बेहतर बनाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गये। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते दिनों पुलिस ने देहरादून की 419 ज्वैलरी शॉप्स को चैक किया गया था, जिनमे से 361 ज्वेलरी शॉप में अलार्म नहीं मिले, और कुछ ज्वैलरी शोरूम में सीसीटीवी कैमरे खराब थे. जिन्हें सुधारने का अनुरोध किया गया था।