Trivendra On Naturam Godse उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लोकसभा चुनाव को लेकर फायर नजर आ रहे है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र विपक्ष पर निशाना साधकर नेताओं को चारों खाने चित कर रहे है। तो वहीं अब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे के लेकर बड़ा बयान दिया है। त्रिवेंद्र का कहना है कि नाथूराम गोडसे असली देशभक्त थे।
राहुल गांधी पर मड़ा आरोप
बलिया पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को असली भक्त बताया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का कहना है कि नाथूराम गोडसे असली देशभक्त है नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को मारा वह अलग मुद्दा है लेकिन जहां तक उन्होंने जाना और पढ़ा है गोडसे भी एक देशभक्त थे। उन्होंने कहा कि गांधी जी की जो हत्या हुई उससे हम सहमत नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनपर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बेचने का आरोप भी लगाया।