उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की कवायद तेज हो गई है। सचिवालय में समान नागरिक संहिता के लिए बनी समिति ने नियमावली का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर UCC लागू करने की घोषणा है। सीएम का कहना है कि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है और सरकार अब नियमावली का अध्यन्न करेगी। उन्होंने कहा कि यूसीसी सबकी समानता के लिए है किसी को घबराने की जरुरत नही है और सरकार सभी के सुझाव आमंत्रित करती है संसोधन के लिए तैयार है।