Uttarakhand Assembly Election : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 कई मायनों में खास है। इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं का राजनीतिक भविष्य दाव पर है तो कई प्रत्याशी पहली बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी कड़ी में लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुक्रति गुसांई की भी किस्मत ईवीएम में कैद है।
Uttarakhand Assembly Election : 10 मार्च को आएगा चुनाव के परिणाम
हांलाकि चुनाव का परिणाम तो 10 मार्च को आने वाला है। लेकिन उससे पहले ही अनुक्रति गुसांई ने पहाड़ की महिलाओं के लिए कार्य करने की इच्छा जताई है। अनुकृति गुंसाई का कहना है कि भले उन्हें चुनाव में कम समय मिला हो लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता ने इस बार परिवर्तन के लिए वोट दिया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है। पहाड़ों पर स्थिति और भी ज्यादा विकट है ऐसे में जनता अब बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है।
ये भी पढ़ें –सीरियल ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को फांसी की सजा , स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा