Uttarakhand budget session 2022 : उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन विपक्ष ने गैरसैंण में बजट सत्र न कराने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर धरना दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा पर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। यशपाल आर्य का कहना है कि भाजपा ने चुनाव के दौरान भी भोली भाली जनता की अनदेखी की और सत्ता में आने के बाद भी सरकार गैरसैंण की अनदेखी कर गैरसैंणवासियों को ठेंस पहुंचा रही है।
Uttarakhand budget session 2022 : सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा
सदन शुरू होने से पहले गैरसैंण में बजट सत्र न कराने को लेकर विपक्ष मुखर हो गया है। विपक्ष ने सदन के बाहर जोरदार हमला करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार गैरसैंण की उपेक्षा कर रही है।
Uttarakhand budget session 2022 : उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल नाममात्र के लिए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है और सत्र देहरादून में करवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : उफ ये जानलेवा गर्मी, कैसे चलेगा काम जब एसी—कूलर ने भी छोड़ा साथ