Alcohol Disadvantage : शराब के शौकीनों के लिए यह खबर चौंकाने वाली होगी, क्योंकि शराब लिवर ही नहीं बल्कि किडनी, बीपी, हार्ट अटैक के अलावा फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचा रही है। ऐसे कई मरीज दून अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट की ओपीडी में फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित होकर पहुंच रहे हैं।
अध्ययन की चेतावनी
नए अध्ययन की चेतावनी के अनुसार अत्यधिक शराब पीने का असर फेफड़ों पर पड़ रहा है। अस्पताल की टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ अनुराग अग्रवाल के मुताबिक शोध के मुताबिक भारतीय लोगों में अल्कोहल का कोई पॉजिटिव इफेक्ट अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि एल्कोहल पीने से पेट का फूड पाइप जिसे ईसोफिगस कहा जाता है, इसके और आमाशय के बीच में एक बैरियर होता है, जब अत्यधिक अल्कोहल का सेवन करने से उल्टियां आती है , तो इसके फेफड़ों तक पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में शराब का सेवन करने वाले अधिकतर लोग सीओपीडी, अस्थमा और फेफड़ों की टीबी की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले अधिकतर 60 से 70% केसों में शराब एक बहुत बड़ा कारण बन रही है।
ये भी पढ़ें : बारिश से नहीं मिली राहत, लोक निर्माण विभाग कर रहा मानसून की विदाई का इंतजार