Uttarakhand Stadium Name:उत्तराखण्ड में नहीं बदले स्टेडियम के नाम, खेल विभाग ने जारी की विज्ञप्ति

 

 

खेल विभाग द्वारा सूचित किया गया है कि उत्तराखण्ड में किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है। केवल सम्पूर्ण खेल परिसर को नाम दिया गया है। विभिन्न खेल अवस्थापना सुविधाओं के जो नाम पूर्व से प्रचलित हैं, वे यथावत् रहेंगे। भविष्य में बनने वाली खेल अवस्थापनाएं इसी परिसर में समाहित रहेगी।

 

खेल विभाग द्वारा रायपुर खेल परिसर देहरादून का नाम रजत जयंती खेल परिसर, गौलापार खेल परिसर हल्द्वानी का मानसखंड खेल परिसर, रूद्रपुर खेल परिसर ऊधमसिंह नगर का शिवालिक खेल परिसर तथा रोशनाबाद खेल परिसर हरिद्वार का नाम योग स्थली खेल परिसर किया गया है।

 

इस संबंध में प्रभारी अपर निदेशक खेल अजय कुमार अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी कर संपूर्ण जानकारी दी है। विज्ञप्ति के अनुसार रजत जयंती खेल परिसर के अन्तर्गत निर्मित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून, राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट सोसाइटी एवं अन्य सभी अवस्थापना सुविधाओं का नाम पूर्ववत रखा गया है।

 

मानसखंड खेल परिसर हल्द्वानी के अन्तर्गत निर्मित इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सोसाइटी, हॉकी ग्राउण्ड, तरणताल, मल्टीपरपज हॉल एवं अन्य सभी अवस्थापना सुविधाओं का नाम पूर्ववत रखा गया है। शिवालिक खेल परिसर ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत निर्मित मनोज सरकार स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, वेलोड्रम एवं योगस्थली खेल परिसर हरिद्वार के अन्तर्गत निर्मित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, तरणताल एवं अन्य सभी अवस्थापना सुविधाओं का नाम पूर्ववत रखा गया है। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

अपर निदेशक खेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया गया है कि विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि उक्त परिसरों में स्थापित स्टेडियमों के पूर्व में किये गये नामकरण को समाप्त करते हुये नए नामकरण किये गये हैं। उन्होंने ऐसी सूचनाओं को भ्रामक एवं तथ्यों से परे बताते हुए स्पष्ट किया है कि पूर्व में नामांकित किए गए किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarkashi Bus Accident:उत्तरकाशी में सड़क पर पलटी मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी बस, सीएम धामी ने दिए निर्देश

Fri May 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई गंगोत्री धाम जा रहें मध्य प्रदेश के श्रद्धालु की बस धरासू के पास सड़क पर पलट गई बस में 41 तीर्थ यात्री सवार थे प्रातः […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में