Uttarkashi Avalanche : उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी पर एवलांच होने से 10 पर्वतारोही की मौत हो चुकी है जबकि 18 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है।
Uttarkashi Avalanche : 18 लोग अभी भी लापता
द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन में अभी तक 10 शव बरामद कर लिए गए है। वहीं हादसे के बाद NDRF, सेना और SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है अब तक 8 पर्वतारोहियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी भी वहां 20 पर्वतारोही फंसे हुए है। बता दें कि 23 सितंबर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 40 पर्वतारोहियों का दल उत्तरकाशी से द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के लिए रवाना हुआ था लेकिन मंगलवार को अचानक चोटी में एवलांच होने से सभी पर्वतारोहण फंस गए।
Uttarkashi Avalanche : उधर हादसे के सूचना मिलते ही NDRF, ITBP, सेना और NDRF के जवान एक्टिव होकर लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुट गए है। इसके साथ ही राहत कार्यों के लिए IAF ने 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए है और अन्य सभी हेलीकॉप्टर के बेड़े को किसी भी अन्य आवश्यकता के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें : टीचर ने क्लास के दौरान देख डाला 74 बार अश्लील कंटेंट, जांच के बाद हुआ एक्शन