Uttarkashi Tunnel Accident : सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर लगातार कार्य जारी है। राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार हर कोई सभी श्रमिकों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। इतना ही नहीं उत्तरकाशी टनल में नयी रणनीति पर काम शुरू हो गया है। PMO ने बचाव अभियान की कमान संभाल ली है। केंद्र और राज्य के विशेषज्ञों के हिसाब से रेस्क्यू होगा। वर्टीकल ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है।
भू विशेषज्ञ भी मौके पर तैनात है। साथ ही PMO से भास्कर खुल्बे जहां घटनास्थल पर पहुंचकर अपडेट ले रहे है तो वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ सिलक्यारा पहुंचेंगे और मौके का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए लगातार बचाव कार्य जारी है। धामी सरकार सभी श्रमिकों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू को लेकर अपडेट ले रहे हैं इतना ही नहीं पीएमओ से अफसर भी सिल्क्यारा आकर रेस्क्यू कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। केंद्रीय और राज्य की एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी हुई है।