Violence Of Warden : चंपावत के एक होस्टल में वार्डन ने बर्बरता की हदें पार करते हुए पहले जबरन छात्रों के बाल काटे और फिर उनको डंडे से भी पीट डाला। उधर वार्डन की क्रकुरता से परेशान होकर छात्रों ने थाने में पहुंचकर वार्डन के खिलाफ कार्यवाई की मांग की। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानचार्य ने आरोपी वार्डन पर एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
Violence Of Warden : प्रधानचार्य ने लिया एक्शन
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट के होस्टल से वार्डन महेंद्र सिंह घरती की दंबगई का मामला सामने आ रहा है। जहां छात्रों ने वार्डन पर जबरन बाल काटने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि मंगलवार देर रात आरोपी वार्डन ने जबरदस्ती सभी छात्रों के बाल काटने शुरू कर दिए लेकिन जब छात्रों ने बाल काटने से मना किया तो वार्डन ने बाल काटने के साथ ही एक छात्र की डंडे से पिट दिया। उधर पीड़ित छात्र वहां से भाग गए और जिसके बाद कुछ छात्र लोहाघाट थाने पहुंच गए।
Violence Of Warden : वहीं मामला बढ़ता देख प्रधानचार्य गोपाल राम भी थाने पहुंच गए जहां वह छात्रों को समझाकर विद्यालय ले गए। उधर सीओ विपिन पंत का कहना है कि छात्रों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी। वहीं प्रधानचार्य ने छात्रों की शिकायत के बाद आरोपी वार्डन को सस्पेंड करने के साथ ही 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश दे दिए है।
ये भी पढ़ें : बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री का विवादित बयान, कहा-मंदिरों में लड़कियां छेड़ने के इरादे से जाती है कांग्रेस