. दो दिन की धूप के बाद एक बार फिर मानसून की बारिश जोर पकड़ सकती है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ समेत 3 जिलों के लिए मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पिथौरागढ़, चमोली और नैनीताल जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। वर्षा का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बागेश्वर के लिए भारी से भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में कहीं-कही हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 19 सितंबर से एक बार फिर मौसम साफ रहने की संभावना है।