उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने देहरादून में सचिवालय का कूच किया. इस दौरान भारी भीड़ युवाओं की इस कूच में शामिल हुई. बेरोजगार युवा नई भर्तियों को शुरू करने के साथ ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट प्रदान करने और महिलाओं के अतिरिक्त पद जोड़ने की मांग की गई है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं सचिवालय से पहले ही पुलिस प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं को बैरिकेडिंग की मदद से रोक लिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की तीखी नोंक झोंक भी हुई. हांलाकि बाद में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने युवाओं से बातचीत की. इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने उन्हें एक ज्ञापन प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग की है
Next Post
Haridwar Double Murder:टिहरी विस्थापित कॉलोनी में डबल मर्डर, एसएसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
Tue Nov 26 , 2024