प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून समेत कई पर्वतीय जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस बीच चमोली में बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे सहित 36 लिंक मार्ग बाधित हो गये हैं। चमोली जिले में पिछली रात से ही लगातार बारिश हो रही है। इस कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग, बाजपुर में मलबा पत्थर आने के कारण बाधित हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालदम-कर्णप्रयाग भी दो स्थानों पर बाधित है। इसके अलावा कर्णप्रयाग- पोखरी मार्ग भी भूस्खलन के कारण बाधित हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले 36 से अधिक लिंक मार्ग भी बाधित हैं। लोक निर्माण विभाग और अन्य विभाग बाधित सड़कों को खोलने में जुटे हुए हैं।
Next Post
strictness on coaching centers: उत्तराखंड सरकार ने कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश जारी किए
Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान लेकर उत्तराखंड सरकार ने कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व आवास […]
