Wrestler Reached Haridwar आंदोलनकारी पहलवानों के मंगलवार शाम को हरिद्वार में मेडल प्रवाहित करने के ऐलान के बाद दिल्ली से लेकर उत्तराखंड की सियासत में हलचल मच गई। गंगा में अपने मैडल विसर्जित करने निकले आंदोलनकारी पहलवान शाम हरिद्वार पहुंचे लेकिन भारतीय किसान यूनियन नरेश टिकेट ने काफी हस्तक्षेप करने के बाद पहलवानों से 5 दिन का समय मांगा।
वापस लौटे खिलाड़ी
भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों ने मंगलवार शाम गंगा में अपने मैडल विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे। दिल्ली से निकले पहलवानों का जत्था जैसे हरिद्वार पहुंचा तो बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन उनको मिला। उधर गंगा सभा ने जब हर की पैड़ी पर पहलवानों के मेडल विसर्जन का विरोध किया तो पहलवान नाई सोता घाट पहुंचकर धरने पर बैठे गए। इतना ही नहीं धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने किसान नेता नरेश टिकट वहां पहुंच गए और उन्होंने समझाने के बाद पहलवानों से फिलहाल मेडल विसर्जित ना करने का फैसला लिया। टिकैत ने पहलवानों से उनके मेडल को लेकर उनसे 5 दिन का समय मांगा है जिसके बाद पहलवान अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए।