Good News For Employed People : नौकरीपेशा लोगों के लिए 2022 काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस साल भारत में सैलरी इंक्रीमेंट 9.9 फीसदी के स्तर तक जा सकता है। ये 5 साल का उच्चतम स्तर है।
Good News For Employed People : 2022 की तुलना करें तो इस साल 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी है
लीडिंग ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विसेज फर्म एओएन के 26वें वेतन वृद्धि सर्वेक्षण के मुताबिक साल 2021 में सैलरी इंक्रीमेंट का स्तर 9.3 फीसदी था। बीते साल से 2022 की तुलना करें तो इस साल 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी है।
Good News For Employed People :ये जानकारी 40 से अधिक उद्योगों की 1,500 कंपनियों के डेटा का विश्लेषण करने वाले स्टडी में मिली है।सैलरी में सबसे ज्यादा इंक्रीमेंट ई-कॉमर्स और वेंचर कैपिटल, hitech/IT और ITeS और लाइफ साइंसेज से जुड़े कारोबार में होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : गायक बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन, कुछ समय से बीमार थे बप्पी