Doctor Drunk Viral Video : उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत किसी से छिपी हुई नहीं है। हैरानी की बात यह है कि पहले से ही बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को और बदहाल करने में विभाग के डॉक्टर भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। आए दिन प्रदेश में सरकारी डॉक्टर की लापरवाही और उनके द्वारा मरीजों के साथ बदसलूकी करने का मामला अक्सर चर्चाओं में बना रहता है। उधर अब एक ऐसे मामले ने फिर से डॉक्टरों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है जिसने मंत्री को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
Doctor Drunk Viral Video : स्वास्थ्य सेवा की खुली पोल
प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाला एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें डॉक्टर नशे में धुत होकर धमका आता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं यह डॉक्टर मंत्री सतपाल महाराज को भी लपेटे में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। नशे में डॉक्टर का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह पौड़ी के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में मरीज के तीमारदार डॉक्टर से हार्ट पेशेंट का इलाज करने की बात कह रहे है लेकिन डॉक्टर मरीज को बिना देखे ही रेफर की तैयारी कर रहा है।
Doctor Drunk Viral Video : वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि जब तीमारदार ने डॉक्टर से मामले में सतपुली के स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से इसकी शिकायत करने की बात कही तो डॉक्टर तीमारदार को धमकाते हुए कह रहा है कि सतपाल महाराज जाकर इलाज थोड़ी ही नहीं करेंगे मरीज का इलाज उन्हीं करना है। उधर वीडियो वायरल होने के बाद पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है और साथ ही मामले की जांच भी शुरू हो गई है ।