PM MODI ADDRESS RALLY : उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी हुंकार भरी। ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद रैली की। रुद्रपुर के मोदी मैदान में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा में जबरदस्त उत्साह देखा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कई दिग्गज नेता रैली में मौजूद रहे। इस दौरान मोदी मैदान मोदीमय हो उठा और मोदी के साथ सीएम धामी के जमकर नारे लगे। रुद्रपुर में पीएम मोदी ने मानूंगा देवी को जय के साथ संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने देशी अंदाज में हाल चाल लिया। पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ को देखकर यह तय नहीं हो पा रहा कि यह प्रचार सभा या विजय रैली। पीएम मोदी ने कहा कि हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। 12 लाख घरों को पानी कनेक्शन दिया। तीन लाख को स्वामित्व योजना का लाभ मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रुद्रपुर आगमन पर मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। उन्होंने हमें इस चुनाव में 400 से अधिक सीटों का लक्ष्य दिया है। मुझे विश्वास है कि हम उत्तराखंड की सभी पांच सीटें जीतेंगे।
Next Post
Loksabha Elections Bjp बलूनी के बयान पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने कसा तंज
Tue Apr 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Loksabha Elections Bjp पौड़ी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने बयान में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इटली वालों को अपनाया है, जबकि कांग्रेस पहाड़ वासियों को बाहर […]
