Tungnath Temple: अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर पंचकेदारों में प्रतिष्ठित तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट विधि-विधान से खुल गये हैं। इस अवसर पर श्री तुंगनाथ मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था। कपाट खुलते समय ढ़ाई हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। बता दें कि श्री तुंगनाथ जी की उत्सव डोली 7 मई को श्री मर्केटेश्वर मंदिर से भूतनाथ मंदिर प्रवास के लिए आई थी। 9 मई को चोपता प्रवास के बाद आज सुबह चोपता से श्री तुंगनाथ मंदिर परिसर पहुंची । जिसके बाद द्वार पूजा पश्चात विधि-विधान से आज दिन में 12 बजे श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुल गये।
Next Post
Badrinath Temple Open : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के खुले कपाट, नारायण के जयकारों से गूंज उठी बदरीपुरी
Sun May 12 , 2024