खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के गैरसैंण सत्र के दौरान सरकार गिराने के लिए 500 करोड़ जुटाने की बात को लेकर प्रदेश की सियासत में इन दिनों घमासान मचा हुआ है।राजनीति के दिग्गजों की इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है वहीं प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने मामले पर जांच की मांग उठाई है। पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी उमेश के बयान पर जांच की मांग की है। बता दें की गैरसैंण सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कुछ लोगों पर सरकार गिराने की साजिश रचने का बड़ा बयान दिया था और जिसके लिए 500 करोड़ फंड की बात कही गई थी। उमेश के बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है।