Volkswagen Car Repairing Cost : महंगे शॉक रखना कई लोगों की पसंद है लेकिन उसी महंगे शॉक पर जब चूना लग जाए तो 440 वॉल्ट का झटका लगना लाजमी है। कुछ ऐसा ही विचित्र घटना हुई बेंगलुरू में एक कार मालिक के साथ भी। कार मालिक ने खुलासा करते हुए कहा कि एक सर्विस सेंटर ने वोक्सवैगन पोलो हैचबैक की मरम्मत के लिए ₹ 22 लाख का अनुमान लगाया जबकि उसकी कार कीमत ₹ 11 लाख थी।
Volkswagen Car Repairing Cost : ये क्या बवाल है
अमेजन के प्रोडक्ट मैनेजर अनिरूद्ध गणेश ने लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी डील शेयर की। उन्होंने कहा कि हाल ही में बेंगलुरू में आई बाढ़ में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई जिसके बाद उन्होंने अपनी कार को व्हाइटफील्ड में वोक्सवैगन ऐप्पल ऑटो में रिपेयरिंग के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि करीब 20 दिनों के बाद सर्विस सेंटर ने उन्हें ₹ 22 लाख की रिपेयरिंग का अनुमान भेजा जिसको देख उनका सिर भी चकरा गया। उन्होंने कहा कि बिल देख उन्होंने तब अपने बीमा प्रोवाइडर एको से संपर्क किया जिसके बाद उन्हें सूचित किया कि कार को कुल नुकसान के रूप में लिखा जाएगा और वे इसे मरम्मत की दुकान से उठाएंगे।
Volkswagen Car Repairing Cost : गणेश ने कहा कि बाद में सर्विस सेंटर ने उनसे अपना वाहन लेने के लिए ₹ 44,840 का भुगतान करने के लिए कहा। तो वहीं वोक्सवैगन रिपेयर शॉप ने गणेश को कहा कि कार को हुए नुकसान के बारे में दस्तावेज जारी करने के लिए शुल्क की आवश्यकता थी। उधर गणेश द्वारा भेजे गए एक अन्य ईमेल के बाद वोक्सवैगन ने इस मुद्दे को सुलझा लिया और कंपनी ने रिपेयरिंग की लागत ₹5,000 पर तय करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें : जिससे होनी थी शादी, वो निकल गई भाई की x गर्लफ्रैंड