Azam Khan Hate Speech Case : रामपुर में हेट स्पीच मामले को लेकर सपा नेता आजम खान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। अदालत ने आजम खान को तीन साल की कैद की सजा सुनाने के साथ ही 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
Azam Khan Hate Speech Case : 25 हजार का लगा जुर्माना
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को रामपुर कोर्ट ने भड़काऊ भाषण पर बड़ा झटका दिया है। रामपुर कोर्ट ने आजम खान और अन्य 2 आरोपियों को तीन साल की सजा सुनाई है। बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और जनसभा को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिया था।
Azam Khan Hate Speech Case : इस मामले की शिकायत भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी जिसपर रामपुर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आजम खान को दोषी पाया है और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें : जयकारों के साथ बंद हुए बाबा केदार के कपाट, भक्तों की उपासना से गूंज उठी केदारघाटी