Delegates Played Match उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में चल रही जी 20 की 3 दिवसीय इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर विदेशी मेहमान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। डेलिगेट्स न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में प्रति भाग ले रहे हैं बल्कि उत्तराखंड की वादियों का भी आनंद ले रहे हैं। मेहमानों और उत्तराखंड पुलिस के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें डेलिगेट्स ने पुलिस को हरा दिया।
ओमर मैन ऑफ द मैच
नरेंद्र नगर पीटीसी ग्राउंड में उत्तराखंड पुलिस की टीम रॉयल 11 और जी-20 मेहमानों की टीम पैंथर्स 11 के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। शानदार ग्राउंड और खूबसूरत मौसम में आयोजित मैच मेहमानों को काफी भाया। इतना ही नहीं पैंथर्स 11 ने पुलिस को हराकर 5 विकेट से मैच जीत लिया और मैन ऑफ द मैच ओमर को दिया गया।