Crack In Chamba Tunnel : उत्तराखंड के सबसे बड़े टनल में दरारें आने से चंबा शहर पर खतरे का सायरन बजने लगा है। टनल में कई जगहों पर दरारें दिखने से चंबा के लोग डर के साए में जीने को मजबूर है। स्थानीय जहां टनल में आई दरारों की भूवैज्ञानिक जांच कराने की मांग कर रहे है तो वही बीआरओ और निर्माणदायी कंपनी टनल में आई दरारों का संज्ञान लेने से कतरा रही है।
Crack In Chamba Tunnel : नहीं लिया संज्ञान
प्रदेश के कई जिलों से जहां दरारों की खबरें सामने आने से प्रदेश वासी पहले से ही खौफजदा है तो वहीं अब ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर बनी पहली टनल में कई जगह पर दरारें पड़ने से चंबावासियों पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। बता दे की इस टनल के ऊपर चंबा शहर बसा हुआ है और यहां पर करीब 5000 से अधिक आबादी रहती है।
ऐसे में इस टनल में दरार पड़ने से हजारों लोगों की जान खतरे की जद में आ सकती है तो वही लोगों को अपने घर की चिंता भी सताने लगी है। इतना ही नहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि टनल में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते टनल में दरारे आ रही है।