Corona Increase देश में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना के खतरे का अलार्म बजने लगा है। ऐसे में चार धाम यात्रा शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे हैं लेकिन कोविड-19 के केसों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। उधर हरिद्वार में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट राम भरोसे चल रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की चिंता बड़ी
कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जो तांडव मचाया उस दर्द को कभी नहीं भुला जा सकता। कोविड की सेकंड वेव ने अपनों को अपनों से छीन लिया तो ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। लेकिन देश के बड़े अस्पताल और कई जगहों पर कोरोना से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए लेकिन पिछले दिनों कोरोना केस में आई कमी के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली। ऐसे में अब एक बार फिर कोरोना के केस में बढ़ोतरी होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। वही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और हरिद्वार के मेला और जिला अस्पताल में हाफ रहे ऑक्सीजन प्लांट को एक्टिव करने को कहा गया है।