Allegation on Elvish Yadav : मशहूर युटुबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में है एलविश यादव पर रेव पार्टी करने और उसमें जहरीले सांपों उनके जहर के इस्तेमाल करने का आरोप लगा है पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एलविश यादव का नाम सामने आने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है वहीं मामला का खुलासा होने पर elvish यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद है|
एल्विश का कहना है वह बेकसूर है और उन्हें फंसाया जा रहा है गिरफ्तार किए गए लोगों में से वह किसी को नहीं जानते और उनसे उनका कोई लेना देना नहीं है इतना ही नहीं elvish ने यह भी कहा अगर उनकी एक फीसदी भी गलती निकलती है तो वह पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। बता दें की नोएडा पुलिस ने एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान रेड डालकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । रेड में पुलिस ने कई सांप बरामद किए है और जहर भी बरामद हुआ है। पुलिस की सख्त पूछताछ में बिग बॉस विनर elvish yadav का नाम सामने आया है