DGP reached Kedarnath Dham : प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज केदारनाथ धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग करते हुए श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में 50 मीटर की दूरी तक वीडियोग्राफी करने व सोशल मीडिया रील्स बनाने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए, ताकि मंदिर दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी प्वाइंट पर अनावश्यक भीड़ न हो, इसका ध्यान रखा जाए। भीड़ प्रबंधन व प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आज चारधाम यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ धाम के कपाट खुले दसवां दिन है। इस बार प्रतिदिन औसतन तीस हजार से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन करके जा रहे हैं। मंदिर व्यवस्था से जुड़ी सभी एजेंसियां आपसी समन्वय से कार्य कर रही हैं।