प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में सरकार की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर अनिवार्य रूप से लागू किया जायेगा। इसके लिये उच्च शिक्षा निदेशालय के साथ ही सभी राजकीय विश्वविद्यालयों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। देहरादून में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षण संस्थानों में एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक चुनाव और एक दीक्षांत के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने उच्चाधिकारियों को समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम घोषित करने और प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न कराने में आ रही दिक्कतों का जल्द समाधान करा लिया जायेगा। इसके लिये उन्होंने मौके पर ही शासन के उच्च अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के साथ ही एन.सी.सी, एन.एस.एस और रोवर रेंजर्स के गठन के साथ ही अन्य सामाजिक पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिये, ताकि युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ ही नैतिक और सामाजिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा का भी बेहतर ज्ञान हो सके।
Sun Jul 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये अधिकारियों […]