उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ रही मानव और वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं को लेकर भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है विधानसभा सत्र के दूसरे दिन लैंसडाउन से भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत ने सरकार से मांग की है कि इन घटनाओं को रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया जाना चाहिए जिसमें आदमखोर जंगली जानवरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की जगह उन्हें मार देना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि गुलदार या अन्य जानवरों के हमले में घायल लोगों को जो मुआवजा राशि दी जाती है उसको भी बढ़ाया जाना चाहिए।