उत्तराखंड में मानसून सीजन में आफत की बारिश लगातार जारी है. बुधवार की रात को उत्तराखंड में बारिश ने भारी कहर बरपाया है. प्रदेश के अलग- अलग जगहों से नौ लोगों की मरने और कई लोगों की लापता होने की सूचना है. बुधवार रात को हुई तेज बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले लिया था. स्थिति सामान्य होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। सीएम ने आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सीएम धामी का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हो साथ ही मौसम के अलर्ट को देखते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है. बता दें कि टिहरी में भारी बारिश ने कहर मचाया जखन्याली गांव में बादल फटने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई और राहत-बचाव कार्यों लगातार जारी है।
Next Post
CM Dhami Visited: रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे सीएम, श्रद्धालुओं ने लगाए धाकड़ धामी जिंदाबाद के नारे
Thu Aug 1 , 2024