Cm Chardham Meeting:सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर की बैठक, गढ़वाल कमिश्नर को दिए निर्देश

उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधामों से आये तीर्थ पुराहितों, पदाधिकारियों, होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर, ट्रांसपोर्टस और व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन, श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा और स्थानीय लोगों की आजीविका के सबंधित विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह से कपाट बन्द होने तक चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाईन की व्यवस्था पूर्व की भांति चलती रहेगी.वही इस अवसर पर चारधाम यात्रा से जुडे़ विभिन्न स्टेक होल्डर्स ने अपने सुझाव दिये। चारधाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों ने इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने चारधाम से जुड़े विभिन्न विषयों पर इतने विस्तार से उनके साथ बैठक की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सुझावों पर विचार कर यात्रा का सकुशल संचालन किया जायेगा । उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर को निर्देश दिये कि 15 दिन अन्तराल में चारधाम यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाए।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gangrape In Dehradun Isbt:देहरादून आईएसबीटी में बस में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने की हदें पार

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के बाद पूरे देश में जहां डॉक्टर एक तरफ हड़ताल पर हैं तो वहीं उत्तराखंड में भी लगातार सामने आ रहे रेप के मामले को लेकर […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में