सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एलआईसी देहरादून के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया। आरोपी ने यह रकम बिल पास करने के नाम पर एक ठेकेदार से ली। ट्रैप सफल होते ही सीबीआई की टीम आरोपी के आवास पर पहुंची। वहां देर शाम तक पड़ताल जारी रही। घर में नगदी, बैंक खातों और संपत्तियों की जानकारी खंगाली है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई के पास एक ठेकेदार ने शिकायत की थी। बताया कि उनके कई बिल एलआईसी मंडल कार्यालय हरिद्वार रोड के इलेक्ट्रिक इंजीनियर भगवती प्रसाद ने रोके हुए हैं। बिल पास करने की बात की तो इंजीनियर बकाया बिलों और पहले भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के बदले 57,000 रुपये की रिश्वत मांगी। दोनों पक्ष 40,000 रुपये की रिश्वत पर सहमत हुए। ठेकेदार रिश्वत नहीं देना चाहते थे। उन्होंने इसे लेकर सीबीआई देहरादून कार्यालय में शिकायत की। जिसके बाद आरोपी को ट्रेप कर लिया गया।
Next Post
Congress Retaliates On Bjp:उत्तराखंड में वार पलटवार की राजनीति, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस का तंज
Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it उत्तराखंड में इन दिनों वार पलटवार जोरों पर है जुबानी जंग भी अपने चरम पर है अब ताजा मामला है महेंद्र भट्ट के उस बयान को लेकर जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के प्रभारी जब […]
